17 फरवरी 2021: अखिलेश यादव बोले- सातवें चरण तक चुनाव पहुंचेगा तब तक भाजपा के बूथों पर भूत नाचेंगे
अमित शाह ने यूपी के फिरोजाबाद में जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद कोई भी माफिया नहीं बचा है। सभी बाहुबलियों को जेल में डालने का काम योगी आदित्यनाथ ने किया है। अब यूपी में सिर्फ बजरंगबली हैं बाहुबली जेल के भीतर हैं।
1- अमित शाह ने यूपी के फिरोजाबाद में जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद कोई भी माफिया नहीं बचा है। सभी बाहुबलियों को जेल में डालने का काम योगी आदित्यनाथ ने किया है। अब यूपी में सिर्फ बजरंगबली हैं बाहुबली जेल के भीतर हैं।
2- यूपी चुनाव प्रचार में जुटे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार और सीएम योगी पर जमकर हमला बोला है। फिरोजाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव बाबा मुख्यमंत्री को हटाने का चुनाव है। सपा गठबंधन के लोगों ने पहले और दूसरे चरण के मतदानों में शतक मार लिया है। सातवें चरण तक चुनाव पहुंचेगा तब तक भाजपा के बूथों पर भूत नाचेंगे।
3- हाल ही में करहल सीट से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हमले से जुड़ा मामला सामने आया था। जिसपर करहल पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए हमले से जुड़े विनोद व उमाकांत यादव नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
4- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए लोगों से सवाल किया कि- आज कोई राह चलते किसी राहगीर, व्यापारी या किसी बेटी पर तमंचा तानने का दुसाहस कर पाएगा? लेकिन ये दुसाहस 2017 के पहले होता था। क्योंकि नाम समाजवादी, काम तमंचावादी और सोच परिवारवादी थी उनसे आप कोई उम्मीद नहीं कर सकते हैं।'
5- बीते बुधवार को वाराणसी कैंट स्टेशन पर बड़ा हादसा होते हुए बचा। स्टेशन से गुजर रही ट्रेन में चलते समय एक महिला ने चढ़ने की कोशिश की। इस दौरान महिला का संतुलन बिगड़ गया, जिसके चलते वह पटरी और प्लेटफॉर्म के बीच फस गई। यह घटना बड़ा रूप लेती, उससे पहले पास में मौजूद IRCTC के एक कर्मचारी ने सुबोध श्रीवास्तव ने अपने दूसरे साथी के साथ मिलकर बहादुरी दिखाते हुए महिला की जान बचाई।
6- यूपी के कुशीनगर में बुधवार रात को हुए एक दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक़्त हुआ जब एक परिवार की शादी के कार्यक्रम में पहुंची महिलाएं और लड़कियां कुएं के पास विवाह की रस्म निभाने गईं थीं। उसी दौरान कुआं पर रखी लोहे की जाली टूट गई, जिसके चलते महिलाएं और बच्चियां कुएं में गिर गईं। मरने वालों में 11 बच्चियां और 2 महिलाएं हैं।
7- कुशीनगर की घटना को लेकर SDRF की टीम रेस्क्यू में लगी हुई है। इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, CM योगी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मृतक परिवारों के प्रति अपनी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। कुशीनगर हादसे के मृतकों के परिवार के लोगों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। कुशीनगर हादसे के घायल और मृतकों को यह सहायता राशि पीएम रिलीफ फंड से दी जाएगी।