Video: ठेक पर करता है हंगामा, छीनकर पी जाता है शराब...आज तक नहीं देखा होगा ऐसा दारूबाज बंदर

यूपी के रायबरेली में शराब के शौकीन बंदर ने लोगों की नाक में दम कर दिया है। बंदर इनता शराब का शौकीन है कि लोगों से बोतल छीनकर खुद पी जाता है। एक बार में शराब की पूरी बोतल गटक जाता है 

| Updated : Oct 31 2022, 03:45 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कभी आपने बंदर को शराब पीते देखा है। अगर नहीं तो यहां देख लीजिए। इस बंदर के शराब पीने से लोग इतना दुखी हैं कि पुलिस में शिकायत करनी पड़ी है। वीडियो यूपी के रायबरेली का है। जिसमें बंदर को बीयर पीते हुए देखा गया है। बंदर बीयर की केन को मुंह से लगाता है और गट कर जाता है। ये वीडियो गदागंज थानाक्षेत्र के अचलगंज इलाके का है। इस इलाके के शराब दुकानदार बंदर से परेशान हो गए हैं। बंदर शराब खरीदने वालों की बोतल छीनकर खुद पी जाता है तो कभी दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करता है। बंदर शराब पीने का बेहद शौकीन है। दुकान के संचालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों से बंदर से निजात पाने के लिए मदद मांगी है। 
 

Related Video