माघ मेला में इस तरह ठंड में भारी पड़ी रही आस्था

प्रशासन का दावा है कि छह प्रमुख स्नान पर्वों पर यहां पांच करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आएंगे। 

/ Updated: Jan 11 2020, 06:40 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

प्रयागराज ( Uttar Pradesh) । धर्म नगरी प्रयागराज के संगम तट पर माघ मेला शुक्रवार से पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ शुरू हो गया है। मेले के लिए संगम की रेती पर अलग से तम्बुओं का शहर बसाया गया है। यहां प्रति दिन भोर से ही स्नान, ध्यान का दौर शुरू हो जाता है। दुनिया के इस सबसे बड़े सालाना धार्मिक आयोजन में देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जो अपने-अपने तरीके से स्नान-ध्यान कर रहे हैं। एक महीने तक कई शंकराचार्यों समेत देश भर के साधु-संत यहां भक्ति-ज्ञान और आध्यात्म की गंगा बहा रहे हैं। प्रशासन का दावा है कि छह प्रमुख स्नान पर्वों पर यहां पांच करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आएंगे। हालांकि योगी राज में हो रहे इस माघ मेले में असुविधाओं व बदइंतजामियों के चलते साधु-संतों के साथ ही आम श्रद्धालुओं में खासी नाराजगी है।