मंदिर के दो दानपात्रों को तोड़कर चोरों ने उड़ाई लाखों की नगदी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ पूरा मामला

खेकड़ा थाना क्षेत्र के विख्यात बाबा काले सिंह मंदिर में दो दानपात्र तोड़कर चोर लाखो रुपये की नकदी चोरी की वारदात सामने आई है । घटना को अंजाम देते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया । घटना को लेकर श्रद्धालुओं में खेकड़ा पुलिस के प्रति आक्रोश है। मंदिर कमेटी ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है । 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 22 2022, 06:03 PM
Share this Video

बागपत: खेकड़ा थाना क्षेत्र के विख्यात बाबा काले सिंह मंदिर में दो दानपात्र तोड़कर चोर लाखो रुपये की नकदी चोरी की वारदात सामने आई है । घटना को अंजाम देते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया । घटना को लेकर श्रद्धालुओं में खेकड़ा पुलिस के प्रति आक्रोश है। मंदिर कमेटी ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है । 

बता दे कि खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र में आयेदिन हो रही आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस को धता बताकर अपराधिक लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार देर रात करीब एक बजे चोर दीवार फांद कर मंदिर में घुस गया। बताया गया है कि स्टोर रूम का ताला तोड़कर लोहे की रॉड लेकर आया। इस रोड से चोर ने परिसर में रखते हुए वह दानपात्र तोड़ दिए। जिसमे रखे लाखो रुपए की नगदी प्लास्टिक के बोरे में भरकर ले गया। घटना को अंजाम देते हुए चोर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया । 

Related Video