लग्जरी होटल से कम नहीं होंगी काशी में टेंट सिटी की सुविधाएं, देखें वीडियो 

काशी में टेंट सिटी के निर्माण को लेकर लगातार तैयारी जारी हैं। टेंट सिटी में लग्जरी होटल के जैसे ही सुविधाएं देने का विचार किया जा रहा है। इसको लेकर तैयारी भी जारी है। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 31 2022, 01:04 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

सूर्य के उत्तरायण होते ही काशी के पूर्वी तट (गंगा पार) की रेत पर तंबुओं का शहर बसेगा। जहां धर्म, संस्कृति, अध्यात्म और कला की गंगा एक साथ बहेगी। 30 हेक्टेयर में बसने वाले टेंट सिटी में गंगा और घाटों को निहारने के लिए 32 फीट ऊंचा गंगा टावर लगेगा जहां से देसी विदेशी पर्यटक घाटों की अद्भुत छटा देख सकेंगे। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूर्वांचल में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए काशी में पर्यटन की समग्र संभावना के विकास में तेजी से जुटी है। 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार काशी में गंगा के उस पार तम्बुओं का शहर बसा रही है, जिससे काशी और आसपास के पर्यटन को बढ़ावा मिले। लगभग 30 हेक्टेयर में टेंट सिटी आकार ले रहा है। अर्धचंद्राकार 84 घाटों का नज़ारा दिन के साथ ही रात में लाइटिंग के साथ अद्भुत लगता है। घाटों की गंगा आरती और गंगा में पड़ने वाली दीपों की रोशनी का प्रतिबिंब टिमटमाते तारों के सामान लगता है। ऐसे में कल-कल बहती गंगा के किनारे तम्बुओं के घर और टेंट सिटी की थीमेटिक सजावट भी की जा रही है। 

Related Video