अखिलेश यादव के 'मैं आ रहा हू' पोस्टर पर स्वतंत्र देव सिंह का तंज, बोले- 'राम मंदिर का निर्माण रोकने आ रहे'
स्वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि गुंडे बोल रहे हैं कि मैं आ रहा हूं। क्यों आ रहे हैं? राम मंदिर रुकवाने या जेल में बंद गुंडों को छुड़वाने? बुंदेलखंड में गुंडों का राज चलता था सामने से गाड़ियां उठा ली जाती थीं और रिपोर्ट तक नहीं होती थी। कोई ईमानदार अधिकारी काम भी करता था तो उनको फोन करके गुंडे छुड़वा लिये जाते थे।
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में तीसरे चरण के मतदान की तारीख नजदीक आते ही पार्टियों के नेता अपना दमखम दिखने में लगे हुए है. आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन (Sadhvi Niranjan Jyoti) ज्योति बीजेपी प्रत्याशी की जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे। उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. साध्वी निरंजन ज्योति ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यूपी का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि चुनाव यूपी में हो रहा है और शोर पाकिस्तान में हो रहा है कि योगी मोदी से खतरनाक है।
भगवान राम मेरे आराध्य-बीजेपी अध्यक्ष
स्वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि भगवान राम जिन्होंने सभी को एक सूत्र में पिरोया वो हमारे आराध्य हैं। जिनके मंदिर की नींव बीजेपी ने रखी. कांग्रेस ने 26 साल तक उन्हें टेंट में रखा। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा सड़कों का जाल यूपी में बिछा है। योगी सरकार ने चाइना से अच्छी सड़के यूपी में दी हैं। गुंडे बोल रहे हैं कि मैं आ रहा हूं। क्यों आ रहे हैं? राम मंदिर रुकवाने या जेल में बंद गुंडों को छुड़वाने? बुंदेलखंड में गुंडों का राज चलता था सामने से गाड़ियां उठा ली जाती थीं और रिपोर्ट तक नहीं होती थी। कोई ईमानदार अधिकारी काम भी करता था तो उनको फोन करके गुंडे छुड़वा लिये जाते थे।