सपा का चुनावी जनसंपर्क कार्यालय बना रुपए बांटने का अड्डा, प्रत्याशी के दफ़्तर पर वोट के लिए बांटे गए नोट
विधानसभा क्षेत्र तरबगंज में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम भजन चौबे के आवास के बगल बने सपा कार्यालय पर आरोप है कि वोट के बदले नोट बांटे जा रहे थे। पैसे लेने के लिए लोग लाइन में खड़े थे। जिन्हें प्रति व्यक्ति 5 सौ दिया जा रहा था। पैसा बाटे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग लाइन लगाकर खड़े हैं।
गोंडा: विधानसभा क्षेत्र तरबगंज में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम भजन चौबे के आवास के बगल बने सपा कार्यालय पर आरोप है कि वोट के बदले नोट बांटे जा रहे थे। पैसे लेने के लिए लोग लाइन में खड़े थे। जिन्हें प्रति व्यक्ति 5 सौ दिया जा रहा था। पैसा बाटे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग लाइन लगाकर खड़े हैं। एक दूसरे से पूछ रहे हैं कि कितना पैसा दिया जा रहा है। जिसमें लाइन से निकल कर एक व्यक्ति कहता है कि सिर्फ 5सौ रुपए दिए जा रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जवल कुमार तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए। जिसके अनुपालन में एस एस टी मजिस्ट्रेट राधेश्याम सोनकर की तहरीर पर तरबगंज थाने में नोट के बदले वोट चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
थानाध्यक्ष तरबगंज ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर एसएसटी राधेश्याम सोनकर की तहरीर पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गई है। वैसे चुनाव में पैसा बटना कोई नहीं नई बात नहीं है। हालांकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम भजन चौबे ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है। कि पैसा मतदाताओं को नहीं बल्कि वह ड्राइवर व क्लीनर को जो लोग चुनाव प्रचार में लगे हैं उन्हें डीजल डलवाने के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने वीडियो को एक साजिश का हिस्सा बताते हुए कहा कि विरोधियों द्वारा ऐसा किया गया है। पैसा बांटने की बात पूरी तरह से निराधार है। लेकिन वीडियो में पैसा बाटे जाने की पुष्टि होने पर डीएम के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी दलों के प्रत्याशी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। प्रत्याशियों द्वारा अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए शाम दाम दंड भेद सब कुछ लगाया जा रहा है। चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी किसी भी स्तर तक जाने से कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं।