Kissa UP Ka: जब चाचा शिवपाल ने पूरी की भतीजे अखिलेश की जिद, यादव परिवार के एलबम में सुरक्षित है यह तस्वीर

शिवपाल और अखिलेश के शैक्षिक गुरू अवध किशोर बाजपेई दोनों ही लोगों ने इस किस्से का जिक्र अपनी बातचीत के दौरान कई बार किया।  चाचा शिवपाल सिंह यादव अक्सर धौलपुर जाकर अखिलेश की पढ़ाई के संबंध में जानकारी लिया करते थे. बाजपेई बताते है कि अखिलेश कक्षा सात के रहे होंगे वो शिवपाल और उनकी पत्नी धौलपुर छोड़ने के लिए गये तो अखिलेश ने ताजमहल देखने के इच्छा जताई थी। 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 20 2022, 03:50 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

लखनऊ: यूपी चुनाव 2022 में समाजवादी परिवार एक बार फिर एक साथ खड़ा हुआ है। अखिलेश और शिवपाल के एक साथ आ जाने के बाद अन्य दलों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। भले ही अखिलेश और शिवपाल के बीच बीते कुछ सालों में रिश्तों में खटास देखने को मिली हो लेकिन आखिर वह अब साथ आ चुके हैं। आज हम आपको उनके जीवन से जुड़ा एक रोचक किस्सा बताने जा रहे हैं। 

यह किस्सा उस दौरान का है जब अखिलेश स्कूल में पढ़ते थे और उन्होंने ताजमहल देखने की जिद चाचा शिवपाल से की थी। 

शिवपाल और अखिलेश के शैक्षिक गुरू अवध किशोर बाजपेई दोनों ही लोगों ने इस किस्से का जिक्र अपनी बातचीत के दौरान कई बार किया।  चाचा शिवपाल सिंह यादव अक्सर धौलपुर जाकर अखिलेश की पढ़ाई के संबंध में जानकारी लिया करते थे. बाजपेई बताते है कि अखिलेश कक्षा सात के रहे होंगे वो शिवपाल और उनकी पत्नी धौलपुर छोड़ने के लिए गये तो अखिलेश ने ताजमहल देखने के इच्छा जताई थी। चाचा शिवपाल ने भी एक इंटरव्यू के दौरान इस किस्से का जिक्र करते हुए बताया था कि  “टीपू जब सातवीं में पढ़ते थे, तब हम और हमारी पत्नी छुट्टियों के बाद उन्हें छोड़ने धौलपुर गए। अखिलेश ने तब चाचा-चाची से ताज महल देखने की जिद की और उस जिद के आगे झुकते हुए, हम सब पहले ताज महल देखने गए…।” नन्हें अखिलेश की चाचा के संग ताज महल देखने की वो तस्वीर आज भी यादव परिवार के एलबम में सुरक्षित रखी हुई है।

ताजमहल वाले किस्से के अलावा भी बताया जाता है कि अखिलेश का सैनिक स्कूल में दाखिला आसान काम नहीं था। ऐसे में टीचर के अलावा चाचा शिवपाल और परिवार के अन्य लोगों ने भी उनकी इंग्लिश मजबूत करने का काम किया। कई मेहनत के बाद अखिलेश ने सैनिक स्कूल की परीक्षा को पास किया और उन्हें दाखिला मिला।

Kissa UP Ka: गेस्ट हाउस कांड से पहले ही होने वाली थी मायावती की हत्या, दरोगा ने निकाल ली थी पिस्तौल

 

Related Video