अचानक ही जिला अस्पताल पहुंचे विधायक प्रसन्न चौधरी, जानिए क्यों हो गए नाराज

शामली में विधायक शुक्रवार को अचानक ही जिला अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे। यहां नदारद डॉक्टरों को देखकर उनका पारा चढ़ गया। इस बीच उन्होंने अनुपस्थित डॉक्टरों पर एक्शन का निर्देश दिया।

Asianet News Hindi | Updated : Dec 30 2022, 06:11 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

शामली जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सदर विधायक स्वास्थ्य कर्मियों में मचा हड़कंप। अनुपस्थित डॉक्टर पाए जाने पर विधायक नाराज हुए। उन्होंने मरीजों को मिले 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। इसके अलावा अनुपस्थित डॉक्टर से जवाब तलब करने के निर्देश दिए। 

शुक्रवार को शामली राष्ट्रीय लोकदल के सदर विधायक प्रसन्न चौधरी शामली जिला चिकित्सालय में अनियमितताओं की लगातार मिल रही सूचना के बाद औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान विधायक प्रसन्न चौधरी ने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, डिस्पेंसरी के साथ OPD कर रहे चिकित्सकों की कक्षाओं में जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान कई चिकित्सक नदारद मिले। नदारद चिकित्सकों को लेकर सदर विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंजू जोधा को जवाब तलब करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बर्न यूनिट का भी निरीक्षण किया। बर्न यूनिट में रखी तमाम मशीनों का स्टोलेशन करा कर लोगों को सुविधा दिलाने के निर्देश दिए। वही विधायक ने हॉस्पिटल में मौजूद मरीजों का हालचाल भी जाना। उन्हें मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर के भी जानकारी की इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंजू जोधा के साथ स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
 

Related Video