शाहरुख पर लगा लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर थूंकने का आरोप, मुस्लिम धर्म गुरु ने बताई प्रक्रिया

ऐसे समय पर सियासत ना की जाए तो ज्यादा बेहतर होगा लेकिन कुछ लोगों का मकसद है कि ऐसे समय पर भी सियासत कर के सियासी मुकाम हासिल कर सकें।

Share this Video

लखनऊ: लता मंगेशकर जी के पार्थिव शरीर पर शाहरुख खान की वीडियो यह कह कर वायरल की जा रही है की वह थूक रहे हैं।  मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सूफियान निजामी ने बताया कि यह सरासर झूठा ओर बेबुनियाद इल्जाम है। यह एक इस्लामी तरीका होता है जब कोई शख्स बीमार होता या उसके अंतिम संसकार पर दुआ पढ़ी जाती है फिर  उसको फूंक कर सामने वाले शख्स पर फूंका जाता है। ताकि दुआ का असर उसतक पहुंच सके लेकिन कुछ लोगों का काम ही है कि मुससमानों के खिलाफ गलत बात करना। ऐसे समय पर सियासत ना की जाए तो ज्यादा बेहतर होगा लेकिन कुछ लोगों का मकसद है कि ऐसे समय पर भी सियासत कर के सियासी मुकाम हासिल कर सकें।

Related Video