रविदास जयंती पर वाराणसी पहुंचे पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी, काशी के सन्त रविदास मंदिर में टेका माथा

संत रविदास जयंती के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी यूपी के वाराणसी पहुंचे। सीएम चन्नी सुबह तकरीबन 4 बजे वाराणसी पहुंचे और उन्होंने दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने सीरगोवर्धनपुर मंदिर में भी जाकर मत्था टेका और संत निरंजन दास का आशीर्वाद लिया।

Asianet News Hindi | Updated : Feb 16 2022, 01:11 PM
Share this Video

वाराणसी: संत रविदास जयंती के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी यूपी के वाराणसी पहुंचे। सीएम चन्नी सुबह तकरीबन 4 बजे वाराणसी पहुंचे और उन्होंने दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने सीरगोवर्धनपुर मंदिर में भी जाकर मत्था टेका और संत निरंजन दास का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह संत रविदास के भजन कीर्तन में शामिल हुए। संत रविदास की जन्मस्थली में देश भर से नेता आकर मत्था टेकेंगे। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी रविदास मंदिर पहुंचेंगे और दर्शन करेंगे। 

मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आज गुरु रविदास की जयंती पर मत्था टेकने के लिए उनकी जन्मस्थली आया हूं। सभी को इस दिन की बधाई और शुभकामनाएं हैं। इस दौरान वह पंजाब को लेकर सवाल किए जाने पर आगे बढ़ गए। सीएम चन्नी सड़कों पर पैदल निकले और उन्होंने आने वाले रैदासियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। सीएम चन्नी ने कहा कि वह गुरु का आशीर्वाद लेने के लिए वाराणसी आए हुए हैं। वह हमेशा सभी का भला चाहते हैं। उन्होंने गुरु से भी सभी के भले की मांग की। इसी के साथ उनसे दलित राजनीति को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि गुरु के घर आया हूं अगर इसमें भी किसी को राजनीति नजर आए तो आती रहे। 

Related Video