26 फरवरी 2022: डिम्पल यादव के भगवा वाले बयान पर शुरू हुई सियासत, देखिए यूपी चुनाव से जुड़ी खास खबरें
डिंपल यादव के जंग वाले बयान को लेकर अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव के 5वें चरण में अचानक डिंपल जी प्रकट होती हैं और वह जंग लगी हुई बात करती हैं। इस पर मैं कहूंगा कि लोग जो ज़्यादा देर तक न चलें, दिखें जंग उसको लगती है और 5वें चरण में कौन प्रकट हुआ यह उनको पूछना चाहिए कि जंग किसको लगी।
1-यूपी चुनाव के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अम्बेडकरनगर के कटेहरी में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले परिवारवादी लोगों के राह चलते गुर्गे हमेशा तमंचा रखते थे। वह गुर्गे आज हनुमान जी की गदा लेकर चल रहे हैं। 2022 में हारने के बाद लोकसभा से पहले इनके परिवार के ज्यादातर लोग राम भक्तों के साथ कारसेवा करते दिखेंगे।
2- भाजपा के सहयोगी निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद का विवादित बयान सामने आया है। बहराइच में जनसभा को संबोधित करते हुए संजय निषाद ने यह विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आपकी लड़ाई के लिए जेल जाता हूं, रेल रोकता हूं, सड़क जाम करता हूं। अगर आपको न्याय दिलाने के लिए थाना भी फुंकवाना पड़ा तो वो फुंकवाकर भी न्याय दिलाने का काम होगा।
3- डिंपल यादव के जंग वाले बयान को लेकर अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव के 5वें चरण में अचानक डिंपल जी प्रकट होती हैं और वह जंग लगी हुई बात करती हैं। इस पर मैं कहूंगा कि लोग जो ज़्यादा देर तक न चलें, दिखें जंग उसको लगती है और 5वें चरण में कौन प्रकट हुआ यह उनको पूछना चाहिए कि जंग किसको लगी।
4- डिंपल यादव के सिराथू में दिए गए बयान को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सनातन संस्कृति और भगवा रंग का अपमान करने की घोर परिवारवादियों में रेस लगी हुई है।
5- डिम्पल यादव के बयान के बाद संतों की नाराजगी सामने आई है। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद ने डिम्पल यादव की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भगवा रंग पर ये बयान आपको भारी पड़ेगा। भगवा रंग बलिदान का प्रतीक है। आपको भारतीय संस्कृति से कभी लगाव नही रहा, कभी आपने भारतीय प्रतीकों का सम्मान नही किया।
6- अयोध्या में चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साफ्ट हिंदुत्व के एजेंडे को धार दी। उन्होंने हनुमान गढ़ी के दर्शन कर वापस आते समय एक फोटो ट्वीट की। अखिलेश यादव ने लिखा कि ये हमारा सौभाग्य था कि हमें सरयू के तट पर अद्वितीय ‘भजन स्थल’ बनाने का और आज उसके विहंगम आकाशीय दर्शन करने का परम सौभाग्य मिला!
7- अयोध्या में दर्शन के दौरान अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम परिवार वाले लोग हैं, परिवार में जाते हैं तो कुछ लेकर जरूर जाते हैं। मैं मुख्यमंत्री (योगी) को याद दिलाना चाहता हूं कि वे अपने गुल्लू के लिए बिस्किट जरूर लेकर जाएं। जो गुल्लू गोरखपुर में इंतजार कर रहा है, यहां से जाएं तो बिस्किट जरूर लेकर जाएं।
8- यूपी चुनाव के बीच चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के प्रचार पर बैन लगाया है। अजय राय पर यह बैन पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने पर लगाया गया है। अजय राय पर 24 घंटे के लिए प्रचार में भाग लेने पर रोक लगा दी गई है। इसके चलते वह 26 फरवरी की सुबह 8 बजे से अगले 24 घंटे तक वह चुनावी रैली, सभा, जनसपर्क, रोडशो, साक्षात्कार आदि नहीं कर सकेंगे।
9- चुनाव के बीच गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है और अब वह बीजेपी का दामन थाम लिया है। सीएम योगी के मंच पर बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने संपत पाल ने सदस्यता दिलाई। उनके साथ उनके दल के तमाम साथी भी बीजेपी में शामिल हुए।
10- पीएम मोदी के वाराणसी आगमन से पहले तैयारियां जारी है। पीएम मोदी यहां 27 फरवरी को आएंगे। इस दौरान पीएम कार्यकर्ताओं से भी बैठक करेंगे औऱ पदाधिकारियों से फीडबैक लेंगे। पीएम बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद प्रमुख पदाधिकारियों संग भी बैठक करेंगे।