बच्चे को अगवा कर 6 लाख की फिरौती मांगने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मासूम को सकुशल किया बरामद

मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र से शुक्रवार की सुबह अपह्रत हुए 7 साल के बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने अपहरण के इस मामले में एक बदमाश को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बरामद बच्चे को परिजनों को सौंपते हुए हिरासत में लिए गए बदमाश से पूछताछ शुरू कर दी है।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 13 2022, 07:20 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र से शुक्रवार की सुबह अपह्रत हुए 7 साल के बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने अपहरण के इस मामले में एक बदमाश को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बरामद बच्चे को परिजनों को सौंपते हुए हिरासत में लिए गए बदमाश से पूछताछ शुरू कर दी है।

शुक्रवार को हुआ था अपहरण
थाना गोविंद नगर क्षेत्र के सरस्वती कुंड इलाके से शुक्रवार सुबह घर के बाहर खेल रहे बच्चे का अपहरण हो गया। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे का अपहरण करने के बाद उसके पिता से फोन कर 6 लाख की फिरौती मांगी। वारदात के बाद मथुरा में सनसनी फैल गई थी। इस मामले में पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

बच्चे का पिता चलाता है ऑटो
सरस्वती कुंड के पास बालाजी पुरम निवासी परमानंद ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। परमानंद का बेटा यश (7) शुक्रवार सुबह 10 बजे घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वह अचानक गायब हो गया। उसके गायब होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे कि करीब 2 घंटे बाद परमानंद के पास एक फोन आया और उसमें बच्चे की फिरौती 6 लाख रुपए मांगी गई।

पुलिस की 6 टीमों ने किया बच्चे को बरामद
यश के अपहरण की खबर परमानंद ने तत्काल पुलिस को दी। एसएसपी ने बच्चे की बरामदगी के लिए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह के नेतृत्व में 6 टीम बनाई। थाना गोविंद नगर, थाना कोतवाली, थाना हाईवे की पुलिस टीम के अलावा स्वाट, सर्विलांस व एसओजी की टीम बनाई गई। पुलिस की 6 टीमों ने यश को 48 घंटे के अंदर ही सकुशल बरामद कर लिया।

Related Video