PM मोदी के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब, जनसभा में बोले मोदी- यूपी को अंधेरगर्दी से बाहर निकालकर लाई BJP
पीएम ने कहा कि दंगा-कर्फ्यू, फिरौती, इससे व्यापारियों-कारोबारियों का जीवन चौबीसों घंटे संकट में रहता था. भाजपा सरकार इस अंधेरगर्दी से यूपी को बाहर निकालकर लाई है। उन्होंने कहा कि जिस यूपी की छवि इन लोगों ने ऐसी बना दी थी कि यहां कुछ बदल नहीं सकता। उस यूपी में योगी जी की सरकार ने कानून व्यवस्था को सुधारकर दिखाया है।
उन्नाव: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उन्नाव (Unnao News) में रैली की। इस दौरान उन्होंने रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला किया। उन्होंने करहल विधानसभा को लेकर बड़ा दावा किया है। प्रधानमंत्री ने कहा "जिस सीट को ये लोग सबसे सुरक्षित मानकर बैठे थे, वो भी हाथ से निकल रही है। आपने देखा होगा, जिस पिता को मंच से धक्के देकर हटाया था, जिसे अपमानित करके पार्टी पर कब्जा जमाया था, उसी से गुहार लगानी पड़ी की मेरी सीट बचाइए।"
पीएम ने कहा कि दंगा-कर्फ्यू, फिरौती, इससे व्यापारियों-कारोबारियों का जीवन चौबीसों घंटे संकट में रहता था. भाजपा सरकार इस अंधेरगर्दी से यूपी को बाहर निकालकर लाई है। उन्होंने कहा कि जिस यूपी की छवि इन लोगों ने ऐसी बना दी थी कि यहां कुछ बदल नहीं सकता। उस यूपी में योगी जी की सरकार ने कानून व्यवस्था को सुधारकर दिखाया है।