मतदान के दिन मरीजों ने दिखाई अपने जज्बे की झलक, व्हीलचेयर से जाकर किया मताधिकार का प्रयोग
मतदान केंद्र पर डॉ गौरव अग्रवाल और डॉ पूनम अग्रवाल ने व्हील चेयर मंगाकर खुद पहुँचवाया एम्बुलेंस तक और बताया कि कुल 11 मरीजो की मर्जी के मुताबिक उनके मतदान को पोलिंग बूथ तक पहुचाने की व्यवस्थ कराई कराई गई है
फिरोजाबाद के जिला प्रशासन की पहल का हिस्सा बनते हुए ओम हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का सराहनीय कदम देखने को मिला। हॉस्पिटल में भर्ती मरीजो की इच्छा अनुसार निजी खर्चे पर अपने स्टाफ व एम्बुलेस के साथ भिजवाया। मतदान केंद्र पर डॉ. गौरव अग्रवाल और डॉ. पूनम अग्रवाल ने व्हील चेयर मंगाकर खुद पहुँचवाया एम्बुलेंस तक और बताया कि कुल 11 मरीजो की मर्जी के मुताबिक उनके मतदान को पोलिंग बूथ तक पहुचाने की व्यवस्थ कराई कराई गई है।