करहल में मंच पर मुलायम भूले उम्मीदवार अखिलेश यादव का नाम, धर्मेंद यादव बोले- वोट मांगिए वोट

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को करहल में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वह मंच पर अपने भाषण को समाप्त करने लगे तो धर्मेंद्र यादव ने कहा वोट मांगिए वोट। फिर जब नेताजी ने वोट अपील की तो कहा जो भी प्रत्याशी है उसे जीत दिलाए। 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 17 2022, 06:57 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को करहल में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वह मंच पर अपने भाषण को समाप्त करने लगे तो धर्मेंद्र यादव ने कहा वोट मांगिए वोट। फिर जब नेताजी ने वोट अपील की तो कहा जो भी प्रत्याशी है उसे जीत दिलाए। इसके बाद फिर मंच के पीछे से आवाज आई भइया (अखिलेश यादव) उम्मीदवार हैं यहां। जिसके बाद नेताजी ने अखिलेश यादव को जिताने की अपील की। 

करहल में मुलायम सिंह यादव ने जनसभा को संबोधन के दौरान कहा कि किसान, नौजवान, व्यापारी तीनों मिलकर ही देश को आगे ले जाने का काम कर सकते हैं। सपा सरकार बनने के बाद किसानों की खाद की व्यवस्था, उनके फसलों को बेचने की व्यवस्था की जाएगी। खाद, बीज का इंतजाम किया जाए और उसको सिंचाई का साधन उपलब्ध कराया जाए जिससे पैदावार बड़े। पैदावार बढ़ेगी तो किसानों की हालत सुधरेगी। 

समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो नौजवानों को रोजगार, नौकरी का इंतजाम किया जाएगा क्योंकि इतनी बड़ी तादाद में नौजवान है इनको रोजगार नहीं व्यापार नहीं कैसे इनका परिवार चलेगा। समाजवादी पार्टी जो कहती है वो करती है। अखिलेश को भारी बहुमत से विजयी बनाएं। सपा संरक्षक ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि देश में जनता के अंदर चिंता है कि कहां जाएं, क्या करें? मैं विश्वास दिलाता हूं कि जो भी वादे किए हैं उनको समाजवादी पार्टी पूरा करेगी।

Related Video