मोदी-योगी के कटआउट लेकर पूजन के साथ उतारी मां गंगा की आरती, 'नमामि गंगे' ने गंगा आरती कर जताया आभार

नमामि गंगे टीम के सदस्यों ने उपस्थित सभी नागरिकों को केसरिया तिलक लगाया। जीत की खुशी में लोगों को मिष्ठान का वितरण किया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि यह जीत जनता की है। 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 11 2022, 01:35 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: चार राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत का नमामि गंगे ने गंगा आरती करके आभार व्यक्त किया । दशाश्वमेध घाट पर मोदी और योगी के कट आउट लेकर मां गंगा की आरती उतारी। श्री काशी विश्वनाथ और मां गंगा से योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रार्थना की । राष्ट्र ध्वज तिरंगा लेकर राष्ट्र की उन्नति की कामना की गई । केसरिया गुलाल से गंगा घाट पर उपस्थित सभी सराबोर हुए। नमामि गंगे टीम के सदस्यों ने उपस्थित सभी नागरिकों को केसरिया तिलक लगाया। जीत की खुशी में लोगों को मिष्ठान का वितरण किया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि यह जीत जनता की है । सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र ने चार राज्यों में बहुमत के साथ सरकार बनाई है। उत्तर प्रदेश के सुख समृद्धि के लिए हमने मां गंगा की आरती की है। आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी,  महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी , महानगर सह संयोजक रामप्रकाश जायसवाल, सारिका गुप्ता, रश्मि साहू , पुष्पलता वर्मा,  रेनू जायसवाल, कीर्तन बरनवाल,  रेखा विश्वकर्मा, पंकज अग्रहरि, मोहन राव आदि शामिल रहे।

Related Video