'...दुनिया समझ रही थी कश्ती भंवर में है' पेशी पर आए मुख्तार को बांदा जेल किया गया शिफ्ट 

मुख्तार अंसारी को बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी पर कचहरी लाया गया। यहां से माफिया मुख्तार को बांदा जेल शिफ्ट कर दिया गया है। मुख्तार अंसारी के यहां आने से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई थी। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 28 2022, 04:40 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

माफिया मुख्तार अंसारी को भारी सुरक्षा के बीच में बुधवार को जिला कचहरी में पेशी के लिए लाया गया। प्रवर्तन निदेशालय की टीम मुख्तार को लेकर आई थी। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कुछ भी नहीं बोला लेकिन एक शेर जरूर कही। मुख्तार की इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। 

मुख्तार अंसारी की पेशी को लेकर कचहरी परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। जिस रास्ते से मुख्तार को पेशी पर लाया गया था उस रास्ते पर आवागमन भी प्रतिबंधित कर दिया गया था। बुधवार को उस सड़क पर कोई भी गाड़ी नहीं दिखी। इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। मुख्तार अंसारी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग के तीन मामलों में जांच कर रही है। इन तीनों ही केस में अलग-अलग चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इसको लेकर तैयारी भी चल रही है। 

Related Video