कान्हा की नगरी में बरसा अनूठी होली का प्रेम रंग, विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली से भीगा पूरा बरसाना धाम
शुक्रवार की सुबह से ही बरसाना में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं में ब्रज की प्रसिद्ध लठामार होली के अद्भुत क्षणों का साक्षी बनने के लिए गजब का उत्साह और उमंग दिखा। श्रीजी मंदिर में दर्शनों के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया।
मथुरा: शुक्रवार की सुबह से ही बरसाना में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं में ब्रज की प्रसिद्ध लठामार होली के अद्भुत क्षणों का साक्षी बनने के लिए गजब का उत्साह और उमंग दिखा। श्रीजी मंदिर में दर्शनों के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। दोपहर को भगवान श्रीकृष्णरुपी ध्वजा को लेकर नंदगांव के हुरियारे बरसाना स्थित पीलीपोखर पहुंचे जहां बरसाना के गोस्वामी समाज के लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
नंदगांव के हुरियारों ने भांग और ठंडाई का स्वाद चखने के बाद अपने-अपने सिरों पर साफा बांधा और फिर श्रीजी मंदिर के लिए निकल पड़े। बरसाना की गलियों से निकलने के दौरान हुरियारों पर जमकर गुलाल और रंग डाला गया वहीं छतों पर जहां भी बरसाना की गोपी खड़ी दिखी उन्हें नंदगांव के हुरियारों छेड़ने से जरा भी गुरेज नहीं किया और रसिया गाकर उन्हें रिझाने की भी खूब कोशिश की। मंदिर में समाज गायन होने के बाद दोपहर बाद रंगीली चौक पर पहले से खड़ी हुरियारिनों को जब रसिया गाकर हुरियारों ने छेड़ना और रिझाना शुरु हुआ तो हुरियारिनों ने भी उन पर जमकर लठ्ठ बरसाए।
घुटनों के बल बैठ कर हुरियारे अपनी ढ़ाल पर लाठियों की मार से खुद को बचा रहे थे। इस अनोखी होली को देख बाहर से आए श्रद्धालु होली के रंग में सराबोर होकर भगवान श्रीराधाकृष्ण की भक्ति में लीन दिखे। होली के रंग में सराबोर हुरियारे और हुरियारिनें भी सालभर इंतजार के बाद लठामार होली खेलने के लिए इतने आतुर दिखे कि रंगोत्सव की मस्ती में जमकर थिरकते नजर आए।