गार्ड ऑफ ऑनर के साथ CRPF जवान को दी गई अंतिम विदाई, उन्नाव के बक्सर घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
रायपुर अस्पताल में ही उपचार के दौरान ह्रदय गति रुकने से उनकी सांसें थम गई। सीआरपीएफ द्वारा अशोक के शव को लखनऊ लाया गया, वहां से बिजनौर यूनिट के सब इंस्पेक्टर 18 जवानों की टुकड़ी के साथ पार्थिव शरीर को लेकर बीघापुर तहसील क्षेत्र के निहाल खेड़ा गांव पहुंचे, अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को पैतृक घर में रखा गया।
उन्नाव: बिहार थाना क्षेत्र के निहाल खेड़ा मजरा धनकोली निवासी अशोक कुमार उम्र 50 वर्ष छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ में सबइंस्पेक्टर पद पर तैनात थे। पत्नी रामा ने बताया है कि पति जवानों की परेड करा रहे थे। इसी दौरान अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर गए। उन्हें रायपुर अस्पताल के लिए रिफर किया गया था। तैनाती स्थल से रायपुर ले जाने में हुई देरी के कारण उनकी हालत और बिगड़ गई और वह कोमा में चले गए थे।
रायपुर अस्पताल में ही उपचार के दौरान ह्रदय गति रुकने से उनकी सांसें थम गई। सीआरपीएफ द्वारा अशोक के शव को लखनऊ लाया गया, वहां से बिजनौर यूनिट के सब इंस्पेक्टर 18 जवानों की टुकड़ी के साथ पार्थिव शरीर को लेकर बीघापुर तहसील क्षेत्र के निहाल खेड़ा गांव पहुंचे, अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को पैतृक घर में रखा गया। इसके बाद पार्थिव शरीर बारासगवर क्षेत्र के बक्सर घाट ले जाया गया। यहां गार्ड आफ ऑनर दिए जाने के बाद इकलौते बेटे अभिषेक ने अंतिम संस्कार किया गया।