कुशीनगर हादसाः आधीरात का वीडियो आया सामने, चीखपुकार और रेस्क्यू, मौत के गाल में समा गए 11 मासूम-2 महिलाएं

बताया जा रहा है कि गांव में एक शादी समारोह से पहले हल्दी रस्म के दौरान सभी महिलाएं कुएं की जाली पर बैठकर पूजा कर रही थीं, तभी जाली टूट गई और सभी उसमें गिर गईं। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के लोगों की मदद से महिलाओं को कुएं से बाहर निकालने का शुरू किया।

Asianet News Hindi | Updated : Feb 17 2022, 10:22 AM
Share this Video

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (Kushinagar accident) में बुधवार की रात हल्दी की रस्म के दौरान दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। इस हादसे में अब इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चियां शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि गांव में एक शादी समारोह से पहले हल्दी रस्म के दौरान सभी महिलाएं कुएं की जाली पर बैठकर पूजा कर रही थीं, तभी जाली टूट गई और सभी उसमें गिर गईं। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के लोगों की मदद से महिलाओं को कुएं से बाहर निकालने का शुरू किया।

समय से नहीं पहुंची एम्बुलेंस
कुशीनगर में हुए इस हादसे के बाद गांव के ही एक युवक ने बताया कि एम्बुलेंस के लिए कई बार फोन किया गया था। दस लोगों ने समय समय पर एम्बुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन मदद करने कोई एम्बुलेंस नहीं पहुंची। ये हालात तब देखने को मिले जब घटनास्थल से सिर्फ 3 किलोमीटर दूर ही एक अस्पताल मौजूद है। हादसे के बाद जब मौके पर एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो प्राइवेट जीप और पुलिस की गाड़ियों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
कुशीनगर में हुए हादसे पर मुआवजे का ऐलान, PM मोदी समेत कई बड़े चेहरों ने जताया दुख

Inside Story: कुशीनगर में कैसे हुई एक साथ 13 लोगों की मौत, जानिए दर्दनाक घटना की पूरी कहानी

Related Video