कानपुर DM नेहा शर्मा ने विभागीय अफसरों के साथ की बैठक, गंगा मेला के संबंध में जारी किए खास निर्देश

डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि होलिका दहन होने वाले स्थलों पर साफ सफाई की विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम होलिका दहन स्थल पर मिट्टी डलवा दे। आयोजक भी अपनी जिम्मेदारी को समझें। नगर निगम के साथ कार्यक्रम स्थल को व्यवस्थित करें।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 13 2022, 05:30 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर: होली और गंगा मेले को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। लगातार बैठ कर कर कर अधीनस्थों को निर्देशित कर रहा है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गंगा मेले के दिन पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए हैं। इसके लिए जरनेटर का भी विकल्प रखने को कहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से सभी अस्पताल सीएचसी, पीएचसी और एंबुलेंस को एक्टिव मोड़ में रहने के निर्देश दिए। यातायात व्यवस्था एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा।

डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि होलिका दहन होने वाले स्थलों पर साफ सफाई की विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम होलिका दहन स्थल पर मिट्टी डलवा दे। आयोजक भी अपनी जिम्मेदारी को समझें। नगर निगम के साथ कार्यक्रम स्थल को व्यवस्थित करें। सरसैया घाट पर बड़े पैमाने पर होली मिलन समारोह आयोजित किया जाता है। इस दौरान यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था उससे भी निर्देश दिए।

सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों को समझें
उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी अपनी जिम्मेदारियों को समझें और निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक बुलाकर बातचीत करें। होली त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से कराना सुनिश्चित करें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी, नगर निगम के स्कोर सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Video