थाने में शिकायत करने आए दबंगों का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस के सामने मारपीट और गालीगलौज करने नजर आए दबंग

 सदर कोतवाली के अंदर शनिवार देर रात दो पक्षों ने जमकर हंगामा किया और मारपीट पर आमादा हो गए। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करते रहे। एक पक्ष के सैकड़ो समर्थक कोतवाली पहुँच गए। पुलिस ने भीड़ बढ़ती देख कोतवाली का गेट बंद कर दिया। अपराधी प्रवत्ति के समर्थक कोतवाली की दीवारों से कूदकर घुस गए ओर हंगामा काटते रहे। 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 13 2022, 01:36 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: सदर कोतवाली के अंदर शनिवार देर रात दो पक्षों ने जमकर हंगामा किया और मारपीट पर आमादा हो गए। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करते रहे। एक पक्ष के सैकड़ो समर्थक कोतवाली पहुँच गए। पुलिस ने भीड़ बढ़ती देख कोतवाली का गेट बंद कर दिया। अपराधी प्रवत्ति के समर्थक कोतवाली की दीवारों से कूदकर घुस गए ओर हंगामा काटते रहे। भोर पहर तक यह बवाल कोतवाली में चलता रहा।

सदर कोतवाली क्षेत्र के छोटा चौराहा के समीप देर रात कार सवारों पर बाइक सवार युवकों ने मारपीट कर दी। जिससे भागकर कार सवार युवक कोतवाली के अंदर कार को भी घुसेड़ कर किसी तरीके से जान बचाई। इसी दरमियान दूसरा पक्ष भी कोतवाली पहुंच गया और सिर फोड़ देने की बात कही। कोतवाली पहुंचने पर दोनों पक्ष हंगामा करते रहे हो और मारपीट पर आमादा हो। सदर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला शिवम उर्फ छोटू अपराधी प्रवृत्ति का युवक है झगड़ा करने के बाद कोतवाली में बवाल काट तरह इसकी जानकारी उसके समर्थकों को होगी समर्थक आधा सैकड़ा से अधिक लोग पहुंचकर छुड़ाने के लिए प्रयास दबाव बनाते रहे इतना ही नहीं दीवारें कूदकर थाना परिसर में घुस गए। बवाल बढ़ता देख भारी पुलिस फोर्स मंगाया गया पुलिस ने लाठियां चटकाई इसके बाद समर्थक कोतवाली छोड़कर भागे।

 वहीं, इंस्पेक्टर ओम प्रकाश राय ने बताया कि शिवम को हिरासत में ले लिया गया है मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो भी लोगों ने देर रात बवाल किया है उनको भी चिन्हित किया जा रहा है उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
 

Related Video