महिला ने विचित्र बच्चे को दिया जन्म, दुनिया में आते ही इस गंभीर बिमारी से जूझ रहा मासूम

यूपी के जिले हरदोई में महिला ने अनोखे बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद डॉक्टर्स समेत अस्पताल को पूरा स्टाफ हैरान रह गया। वहीं दुनिया में आते ही मासूम गंभीर बिमारी से जूझ रहा है। उसका 60 प्रतिशत हिस्से पर मासूम के बाल उगे है। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 29 2022, 11:45 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में बावन सीएचसी पर एक विचित्र बच्चे ने जन्म दिया है। जिसको देखकर डॉक्टर और परिजन हैरान हो गए है। आरबीएसएके की टीम ने सीएचसी अधीक्षक के नेतृत्व में इस बच्चे को चिन्हित किया है। जिसे जिएंट कंजेनिटल मेलानोसाइटिक नेवस नाम की बीमारी है। जिसको आरबीएसएके के तहत इलाज के लिए भेजा जाएगा।

बावन सीएचसी पर एक विचित्र बच्चे ने जन्म लिया है। जिसको देखकर डॉक्टर भी अचंभित हो गए। जिन्होंने बच्चे को आरबीएसके टीम के तहत चिन्हित कराया है। बच्चे के 60 परसेंट शरीर पर ब्लैकनेस पाया गया है और बाल वगैरह उगे हुए हैं। सीएससी अधीक्षक डॉ. पंकज मिश्रा ने बताया कि बावन सीएचसी में कल एक महिला प्रसव के लिए भर्ती हुई थी। जिसकी बावन सीएचसी पर ही नॉर्मल डिलीवरी हुई है। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था कि पैरामेडिकल स्टॉफ और परिजनों ने बच्चे कि पीठ से लेकर 60 परसेंट हिस्से पर ब्लैक नेस देखा। जिसे देखकर डॉक्टर और परिजन अचंभित रह गए और इस बात की जानकारी सीएससी अधीक्षक पंकज मिश्रा को दी। 

अधीक्षक ने बच्चे के बारे के जानकारी ली और जिसको चिन्हित करने के लिए आरबीएसके टीम को निर्देश दिए। जिस पर आरबीएसके टीम के एमओ डॉक्टर इकराम हुसैन ने बच्चे को चिन्हित किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि जिएंट कंजेनिटल मेलानोसाइटिक नेवस नाम की बच्चे को बीमारी है जिसे चिन्हित कर इलाज के लिए आरबीएसके के नोडल को भेजा जाएगा। नोडल के निर्देश पर बच्चे का इलाज कराया जाएगा और बच्चे को बीमारी से राहत दिलाने का काम कराया जायेगा। हालांकि पीठ पर काले बाल उगने और विचित्र बच्चे के पैदाइश की बात इलाके में आग की तरह फेल गई। जिससे बच्चे को देखने के लिए भी लोग पहुंचने लगे। डॉक्टर इकराम हुसैन ने बताया कि जल्द ही बच्चे को बीमारी से रिकवर कर लिया जाएगा।

Related Video