कमरे में मिला महिला का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका 

गाजियाबाद में महिला का शव कमरे में पाया गया है। स्थानीय थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 27 2022, 04:29 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार में स्थित वृंदावन सोसायटी के एक फ्लैट के कमरे में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। कमरे में इस तरह से शव के मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका की पहचान भवया रूप में हुई है।

एसीपी अंशु जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वृदावन सोसायटी के एक फ्लैट में एक महिला के शव मिलने की सूचना के आधार पर आनन-फानन मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका 35 वर्षीय भवया अपने परिवार के साथ रहती थी। लिहाजा इस हत्याकांड के बाद मृतका के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। मृतका की मौत का स्पष्ट कारण फिलहाल नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा।

Related Video