पहले दोस्तों के साथ बैठकर जमकर पी शराब, पैसों के लेनदेन पर बिगड़ी बात तो कर दी दोस्त की हत्या

मामला गोवर्धन के गांव मलसराय का है। जहां शराब पिला कर युवक की हत्या कर दी गई। युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 12 2022, 12:14 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना गोवर्धन इलाके में दोस्तों ने पहले तो शराब पी और फिर पैसे के लेनदेन को लेकर अपने ही दोस्त की दो दोस्तों ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फरार हुए आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। हत्यारोपी एमपी पुलिस का जवान बताया गया है।

मामला गोवर्धन के गांव मलसराय का है। जहां शराब पिला कर युवक की हत्या कर दी गई। युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फरार हत्यारोपी यों की तलाश में पुलिस जुट गई है। मृतक के भाई मदन मोहन के अनुसार मृतक श्याम उम्र करीब 40 वर्ष गाड़ी चलाता है। विगत रात वह गांव के ही रहने वाले राजू व एमपी पुलिस में तैनात मोहनी नामक युवक के साथ शराब पीने निकला था। शराब पीने के बाद तीनों में किसी हिसाब किताब को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान युवक की दोनो ने पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर गोवर्धन थाना प्रभारी राजकमल सिंह मौक़े पर पहुंचे।

 जांच के दौरान मृतक की पीठ पर गहरे निशान मिले हैं। जिससे लगता है कि लाठी डंडों से पीटकर उसकी हत्या की गई है। वहीं पुलिस ने पास ही के खेत से साक्ष्य एकत्रित किये जिनके आधार पर जांच कर पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है। ग्राम प्रधान मदन का कहना है कि गांव में ये मर्डर की पहली घटना है जिसके बाद गांव में सनसनी फैली हुई है। जल्द खुलासा किया जाए पुलिस से यह अपील है। 

Related Video