शॉर्ट सर्किट से टेंट की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

फिरोजाबाद में आज देर रात्रि गणेश टेंट हाउस में आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की सूचना पर नगर विधायक मनीष असीजा भी मौके पर पहुंचे, उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की कितने रुपए का नुकसान हुआ है, उसका अभी आकलन नहीं लगाया गया है।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 22 2022, 05:42 PM
Share this Video

फिरोजाबाद में आज देर रात्रि गणेश टेंट हाउस में आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की सूचना पर नगर विधायक मनीष असीजा भी मौके पर पहुंचे, उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की कितने रुपए का नुकसान हुआ है, उसका अभी आकलन नहीं लगाया गया है।

मामला फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला गोपाल आश्रम का है। जहां देर रात्रि गणेश टेंट  की दुकान में आग लग गई। आग की सूचना दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कई घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम में रखा सामान लगभग पूर्ण रूप से जलकर खाक हो गया है। नुकसान का आकलन अभी नहीं हुआ है मौके पर पहुंचे सदर विधायक मनीष असीजा ने दुकान मालिक को सांत्वना देकर वरिष्ठ अधिकारियों को भी पूरे मामले से अवगत कराया है।

Related Video