भोलेनाथ की नगरी काशी में धूमधाम से मनाया गया होली का पर्व, घाटों पर मस्ती के साथ होली खेलते दिखे लोग

होलिका दहन के साथ ही बनारस की फिजां में होली की मस्ती घुल गई। गलियों से लेकर गंगा घाट तक फागुन का उल्लास हर किसी के सिर चढ़कर बोला। सुबह से ही होली खेलने की शुरुआत तो हो गई, लेकिन असल रंग तो होलिका दहन के बाद नजर आया।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 19 2022, 10:57 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

वाराणसी: होलिका दहन के साथ ही बनारस की फिजां में होली की मस्ती घुल गई। गलियों से लेकर गंगा घाट तक फागुन का उल्लास हर किसी के सिर चढ़कर बोला। सुबह से ही होली खेलने की शुरुआत तो हो गई, लेकिन असल रंग तो होलिका दहन के बाद नजर आया। भद्रा की समाप्ति के बाद मध्य रात्रि के उपरांत मुहूर्त काल में ढोल नगाड़ों की थाप, हर-हर महादेव के जयघोष के बीच होलिका दहन किया गया। वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर लोगों ने होली का जश्न मनाया। 

धर्म अध्यात्म की नगरी काशी में लोग धूम धाम से होली मनाते हुए नजर आए। घाट पर मौजूद लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली मनाते दिखे। वहीं, घाट पर सुबह स्नान करने पहुंचे लोगों में होली का गजब उत्साह देखने को मिला, इतना ही नहीं, पर्यटक भी गानों के धुन पर नाचते गाते दिखे। हालांकि, देश के कुछ हिस्सों में कल भी होली मनाई जाएगी। उत्तर प्रदेश में इस साल दो दिनों (18 और 19 मार्च) की छुट्टी दी गई है।

Related Video