'योगीराज' देख हुईं फैन, दिल्ली से आकर UP में प्रचार कर रहीं अपूर्वा, सोशल मीडिया स्टार का EXCLUSIVE इंटरव्यू
मैंने मेरा यूपी मेरा गौरव अभियान को जन - जन तक पहुंचाने को लेकर योगी जी से मुलाकात की उसकी रूपरेखा की चर्चा की । मुझे जब पता चला कि मैं उनसे मिलने वालीं हूं तो मैंने मन बनाया कि उन्हें कोई गिफ्ट दिया जाए तो मैंने अपने हाथों से उनके लिए ये पेंटिंग बनाई और उन्हें भी काफी पसंद आई।
प्रश्न 1 - अपूर्वाजी पहले तो अपने बारे में बताएं आप क्या करती हैं और इस समय यूपी की यात्रा में क्यों निकली है?
अपूर्वा सिंह - जी मैं एक सामाजिक कार्यकर्त्ता हूंँ , जो ज़रूरतमंद लोगों के जीवन को सुधारने के लिए वित्तीय मदद की योजना बनाती हूँ । जिससे मैं लोगों की मदद कर पाऊँ फ़िलहाल मेरा फोकस उन लोगों की मदद करना है जो कोविड के कारण काफी परेशानियों से जुझ रहे हैं । इसके लिए मैंने सरकार के साथ मिलकर काम करना शुरू किया है, मैं प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा चलाए जा रहे 400 से भी ज्यादा ऑनलाइन और ऑफलाइन अभियानों के साथ जुड़ी हुई हूंँ। साथ ही मैंने खुद #TeamFightAgaintsCovid अभियान की शुरुआत की थी जहांँ हमने उन लोगों की मदद की जिनका जीवन कोविड महामारी के कारण अस्त - व्यस्त हो गया और अभी मैं फ़िलहाल "मेरा यूपी मेरा गौरव" से जुड़ी हूंँ।
प्रश्न 2 - अपूर्वाजी हमें मेरा यूपी मेरा गौरव के बारे में बताएं कि ये अभियान क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?
अपूर्वा सिंह - मेरा यूपी मेरा गौरव अभियान के तहत हम हर जिले में जाकर यूपी सरकार द्वारा किये गये कार्यों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं उन्हें ये बता रहे हैं कि पिछले पांच सालों में उनके लिए क्या - क्या काम किये गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने का काम भी कर रहे हैं।
प्रश्न 3- आप तो एक सोशल वर्कर हैं तो आप इस अभियान से क्यों जुड़ना चाहती थी?
अपूर्वा सिंह - देखिए मोदी जी के नेतृत्व में जिस तरीके से पूरे देश में काम हो रहा है उससे मैं काफी प्रभावित हूं मुझे लगता है अगर मैं सरकार के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों के लिए काम करूंगी तो देश को एक सही दिशा मिल सकेगी। और यूपी को लेकर मेरा मानना है कि कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए उत्तर प्रदेश की बुराइयां कर रहे हैं और प्रदेश के खिलाफ बोल रहे हैं। एक समय था जब यूपी को पिछड़ा राज्य कहा जाता था, दस तरह की बुराइयां निकाली जाती थीं लेकिन अब यूपी बदल रहा है और इसी को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए ये मैं इस अभियान से जुड़ी हूँ।
प्रश्न 4 - आप इस अभियान में अबतक कहाँ कहाँ जा चुकी हैं और अब आगे किन क्षेत्रों में आप अपनी मुहीम को लेकर जाएंगी ?
अपूर्वा सिंह - इस अभियान के तहत हम अभी गोरखपुर में थे । जहांँ हमारी टीम एम्स अस्पताल भी पहुंची यहाँ पर भी लोगों के साथ चर्चा की गई और उन्हें मतदान के लिए जागरुक किया गया। मेरा यूपी मेरा गौरव' की टीम गोरखपुर के अलावा लखनऊ, कानपुर, अयोध्या और प्रदेश के अन्य शहरों में भी घूम- घूम कर विकास के कार्यों पर आम नागरिकों के साथ चर्चा कर चुकी है।
प्रश्न 5 - अभी कुछ दिन पहले आपकी तस्वीर वायरल हुई थी यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी को गिफ्ट देते हुए जहां आपने उन्हें पेंटिंग गिफ्ट किया उस मुलाकात के बारे में बताएं?
अपूर्वा सिंह - जी मैंने मेरा यूपी मेरा गौरव अभियान को जन - जन तक पहुंचाने को लेकर योगी जी से मुलाकात की उसकी रूपरेखा की चर्चा की । मुझे जब पता चला कि मैं उनसे मिलने वालीं हूं तो मैंने मन बनाया कि उन्हें कोई गिफ्ट दिया जाए तो मैंने अपने हाथों से उनके लिए ये पेंटिंग बनाई और उन्हें भी काफी पसंद आई।