होली के बाद भी कानपुरवासियों ने जमकर खेली होली, गंगामेला के पर्व पर उत्साहित दिखे लोग

वैसे पूरे देश में होली सिर्फ एक ही दिन मनाई जाती है पर कानपुर में होली के बाद गंगामेला के दिन भी जमकर होली खेली जाती है lशहर के  हटिया और पुराने मोहल्ले सहित पूरे शहर में होली की मस्त बयार गंगामेला के दिन भी जमकर बहती है । 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 23 2022, 04:45 PM
Share this Video

कानपुर: वैसे पूरे देश में होली सिर्फ एक ही दिन मनाई जाती है पर कानपुर में होली के बाद गंगामेला के दिन भी जमकर होली खेली जाती है lशहर के  हटिया और पुराने मोहल्ले सहित पूरे शहर में होली की मस्त बयार गंगामेला के दिन भी जमकर बहती है । हटिया बाजार के कई इलाकों में लगातार सात दिनों तक जमकर होली खेली जाती थी। इसके पीछे का इतिहास देश की आजादी के पहले का है और आज भी यहाँ के बुजुर्ग अपने पुराने दिनों की यादो  को ताजा कर रोमांचित हो जाते हैं।

हटिया बाजार में रहने वाले बुजुर्ग ब्रह्म कुमार अवस्थी ने बताया कि उस समय एक ही कपड़ा सात दिनों तक पहन कर होली खेली जाती थी। एक दर्जन से ज्यादा टोलियां मोहल्ले में घूम-घूम कर यहां स्थित ऐतिहासिक मैदान में इकट्ठा होते थे। इसके बाद करीब तीन घंटे तक फाल्गुन के गीतों पर लोग ठुमके लगाते थे।  समय के साथ कुछ बदलाव जरुर हुए है लेकिन  होली वाले दिन और गंगा मेला के दिन जमकर होली खेली जाती है। कानपुर के पुराने मोहल्लो और इलाकों मेंगंगामेला की धूम अलग से ही समझ में आती है l

Related Video