अयोध्या की रिफ्यूजी मार्केट में प्रवर्तन दल ने मारा छापा, अफरा-तफरी के बीच दर्जनों दुकानों का कटा चालान

अयोध्या नगर निगम के प्रवर्तन दल ने चौक के रिफ्यूजी मार्केट में अचानक छापा मारा और लगभग दर्जनों दुकानों का चालान भी कर दिया। यह देख कर पूरे व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच गया। तो वही व्यापारियों के दुकान के सामने बने चबूतरे को तोड़ने की खबर पर सैकड़ों व्यापारियों ने प्रदर्शन किया तथा लगभग आधे घंटे तक चौक का मुख्य मार्ग भी जाम कर दिया। 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 27 2022, 02:02 PM
Share this Video

अयोध्या नगर निगम के प्रवर्तन दल ने चौक के रिफ्यूजी मार्केट में अचानक छापा मारा और लगभग दर्जनों दुकानों का चालान भी कर दिया। यह देख कर पूरे व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच गया। तो वही व्यापारियों के दुकान के सामने बने चबूतरे को तोड़ने की खबर पर सैकड़ों व्यापारियों ने प्रदर्शन किया तथा लगभग आधे घंटे तक चौक का मुख्य मार्ग भी जाम कर दिया। मामले को बढ़ता देख कर पुलिस ने व्यापारियों को समझा कर रास्ते को सुचारु रुप से चालू करवाया।नगर निगम की ओर से मौके पर पहुंचे सहायक नगर आयुक्त हरिश्चंद्र सिंह ने मामले संभालते हुए व्यापारियों को शांत कराया तथा व्यापारियों की दुकानों पर जाकर समस्या को पूर्ण रूप से समझ कर व्यापारियों को आश्वस्त किया।     वही व्यापारियों द्वारा सफाई को लेकर व्यवधान डाला जा रहा था। इस मामले की पूरी जांच नगर निगम की उच्च डेलिगेशन की टीम करेगी।विरोध कर रहे व्यापारी रोशन लाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमें बिना सूचना के नगर निगम का प्रवर्तन दल हमारी दुकानों का चालान कर रहा है।लगभग दर्जनों दुकानों का चालान काट चुके हैं।

Related Video