तीसरे चरण के मतदान के लिए रवाना हुए चुनाव कर्मी कानपुर में 3714 बूथों पर कल होना है मतदान

सुबह सबसे पहले चार्ट में मतदान केंद्र और बूथ का नाम देखने के लिए मतदान कार्मिकों की भीड़ रही। उन्हें भी ईवीएम, वीवीपैट व अन्य प्रपत्रों का वितरण किया जा रहा है। वितरण के समय ही पोलिंग पार्टियों के सदस्यों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है ताकि अनुपस्थित कर्मी के स्थान पर दूसरे को भेजा जा सके।

Asianet News Hindi | Updated : Feb 19 2022, 04:28 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

 कानपुर: नगर की 10 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 20 फरवरी को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। मतदान संपन्न कराने के लिए शनिवार को नौबस्ता गल्ला मंडी में पोलिंग पार्टियों की रवानगी प्रक्रिया शुरू हो गई। कानपुर की दस विधानसभा क्षेत्रों में बने 3714 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पहले मतदान कार्मिक काउंटर से सामग्री लेने पहुंच गए हैं। प्रत्येक काउंटर पर तैनात कर्मचारी और अधिकारी सुबह सात बजे से मौजूद हैं और मतदान कार्मिक पहुंच रहे हैं।

सुबह सबसे पहले चार्ट में मतदान केंद्र और बूथ का नाम देखने के लिए मतदान कार्मिकों की भीड़ रही। उन्हें भी ईवीएम, वीवीपैट व अन्य प्रपत्रों का वितरण किया जा रहा है। वितरण के समय ही पोलिंग पार्टियों के सदस्यों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है ताकि अनुपस्थित कर्मी के स्थान पर दूसरे को भेजा जा सके। डीएम नेहा शर्मा ने एडीएम सिटी अतुल कुमार के साथ गल्ला मंडी का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टियों की रवानगी की प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि सुनिश्चित करें कि समय से पार्टियां बूथों पर समय से पार्टियां पहुंच जाएं।

गल्ला मंडी से पोलिंग पार्टी की रवानगी 

 नौबस्ता गल्ला मंडी से पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जा रही है। काउंटर पर विधानसभावार स्लिप लगाई गईं और किस काउंटर पर किस बूथ से किस बूथ तक की ईवीएम और वीवीपैट बंटेंगी इसकी स्लिप भी लगाई गईं। प्रेक्षकों ने स्ट्रांग रूम, काउंटर , कंट्रोल रूम , सीसीटीवी कैमरे कहां- कहां लगे हैं आदि देखा। मतदान के बाद सुरक्षा के प्रबंध की जानकारी भी ली। 3714 पोलिंग पार्टियों को बूथों पर जाना है जबकि 380 पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रहेंगी। अगर कोई कार्मिक अनुपस्थित या फिर बीमार होता है तो उसकी जगह रिजर्व पोलिंग पार्टी के सदस्य को भेजा जाएगा।

 

Related Video