टोल प्लाजा पर कर्मचारियों और ट्रैक्टर चालक से हुआ विवाद, दबंगों ने जमकर की मारपीट, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना इलाके के इब्राहिमपुर टोल प्लाजा पर देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब टोल कर्मचारी और एक कार चालक में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्षों में मारपीट हो गई। 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 27 2022, 04:16 PM
Share this Video

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना इलाके के इब्राहिमपुर टोल प्लाजा पर देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब टोल कर्मचारी और एक कार चालक में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्षों में मारपीट हो गई। वहीं इसी बीच ट्रैक्टर चालक ने आकर वाहन हटाने को कहा जिस पर कार चालक ने आक्रोशित होकर ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर दी। पिटाई में ट्रैक्टर चालक घायल हो गया और पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। वहीं, पीड़ित ने इंसाफ के लिए बिलारी थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों द्वारा मारपीट की गई है और युवक से लूट की घटना का आरोप लगया है।

Related Video