BJP की प्रचंड जीत के बाद काशीवासियों के साथ हुई चाय पर चर्चा, PM मोदी को चाय पिलाने वाले ने जताई खुशी

प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बातों से नहीं बल्कि काम से लोगों के बीच में जाती है और 2024 में मोदी की सरकार पुन: वापसी कर रही है, इसका संकेत भी सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि आज जो काम करेगा वहीं देश पर राज करेगा।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 11 2022, 01:30 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक बड़ी पार्टी उभर कर सामने आई है। इसी को लेकर आज हमने बनारस के पप्पू की अड़ी पर लोगों से चर्चा की। लोगों ने कहा कि इस बार पुनः भारतीय जनता पार्टी बनारस में आठों के 8 विधानसभा सीटों पर विजय हासिल की है। जिसको लेकर हमें बहुत खुशी है। साथ ही लोगों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मोदी और योगी के अलावा कोई विकल्प नहीं है। बुलडोजर को बाबा ने अपराधियों पर चलाया और जनता का विश्वास जीता, कल्याणकारी योजना से लोगों को मुफ्त राशन दिया।  यह सरकार ने बहुत बड़ा कार्य किया। उसका आशीर्वाद सरकार को मिला। वहीं प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बातों से नहीं बल्कि काम से लोगों के बीच में जाती है और 2024 में मोदी की सरकार पुन: वापसी कर रही है, इसका संकेत भी सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि आज जो काम करेगा वहीं देश पर राज करेगा। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि विपक्ष एक्स वाई वाई जेड करती थी,  लेकिन मोदी सरकार ए टू जेड की बात करती थी।

Related Video