वाराणसी में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रही काउंटिंग, मतगणना स्थल पर अफसरों संग DM कर रहे निरीक्षण
वाराणसी जिले की सभी 8 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है, इसीलिए यहां की आठों सीटों पर सबकी नजर है। इस बीच खबर आ रही है कि मतगणना स्थल पर समाजवादी पार्टी और सुभासपा के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम तक जाने से रोके जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
वाराणसी: बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी यूपी के इस विधानसभा चुनाव में बेहद अहम रोल अदा कर रहा है। बीते दिनों तेजी के साथ चले चुनावी रैलियों के बाद आज सुबह से मतगणना शुरू हो गई है। जिसको लेकर अलग-अलग राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। मतगणना के बाद आज देर शाम तक चुनावी रणभूमि में उतरे प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य भी तय हो जाएगा। इसी बीच मतगणना के हालातों को जानने के लिए सुबह वाराणसी के डीएम अन्य अफसरों के साथ वाराणसी के मतगणना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। आपको बता दें कि वाराणसी में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच अफसरों की निगरानी में मतगणना चल रही है। वहीं बीते कुछ समय से लगातार ईवीएम पर नजर बनाए रखने वाले समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और कार्यकर्ता आज के दिन भी ईवीएम पर नजर टिकाए हुए हैं।
वाराणसी जिले की सभी 8 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है, इसीलिए यहां की आठों सीटों पर सबकी नजर है। इस बीच खबर आ रही है कि मतगणना स्थल पर समाजवादी पार्टी और सुभासपा के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम तक जाने से रोके जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलों की होली खेली
वाराणसी में जैसै-जैसे वोटो की गिनती हो रही है, वैसे-वैसे बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खुशी देखने को मिल रही है। इसी खुशी को दोगिनी करने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों के बीचे-बीच फूलों की होली खेली।