जीत दर्ज करने के बाद भाजपा कार्यालय पहुंचे CM योगी, कहा- PM मोदी के विकास और सुशासन को जनता ने किया स्वीकार

लखनऊ स्थित कार्यालय पर दोपहर से समर्थकों का ताता लगना शुरू हो गया। समर्थकों ने कार्यालय में जमकर रंग खेला। सीएम योगी नें कार्यालय पहुंच कर कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाया। साथ ही उन्होंने कार्यालय में जीत की खुशी में रंग भी खेला। 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 10 2022, 06:49 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) के नतीजों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। बीजेपी का उत्तर प्रदेश में सरकार बनाना लगभग तय हो गया है। सुबह से ही रुझानों में बीजेपी आगे चल रही थी। दोपहर होते होते बीजेपी की जीत भी लगभग तय हो गई थी। लखनऊ स्थित कार्यालय पर दोपहर से समर्थकों का ताता लगना शुरू हो गया। समर्थकों ने कार्यालय में जमकर रंग खेला। सीएम योगी नें कार्यालय पहुंच कर कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाया। साथ ही उन्होंने कार्यालय में जीत की खुशी में रंग भी खेला। 

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज पूरे देश के अंदर यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी सरकार वापस लाने में सफल रही है। यूपी पर पूरे देश की निगाहें थीं। बीजेपी ने अपना दल औऱ निषाद पार्टी से गठबंधन के साथ प्रचंड बहुमत हासिल की हैं। कार्यकर्ताओं का मैं आभार व्यक्त करता हूं। पहली बार सात चरणों में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ठंग से संपन्न हुए। बीते दो दिन से मतगणना को लेकर भ्रामक समाचार चलाए जा रहे थे। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग को और इस ड्यूटी में लगे सभी लोगों को मैं धन्यवाद देता हूं। मोदी जी ने यूपी को समय दिया, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं। उत्तर प्रदेश की जनता के प्यार को स्वीकार करते हुए हम सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे को आगे लेकर और बढ़ेंगे। 

Related Video