अयोध्या में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे CM योगी, जनता से की BJP की सरकार बनाने की अपील
दरअसल, यूपी चुनाव में रामनगरी अयोध्या को जीतने के लिए भाजपा कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहती है। इसीलिए यहां के प्रचार की कमान खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाल रखी है। उन्होंने कहा कि यह हमारा गौरव है कि अयोध्या आने का अवसर मिला, साथ ही यहां जन्म लेने का सौभाग्य मिला। इसलिए हमने आपके जिले का नाम अयोध्या कर दिया।
अयोध्या में सीएम योगी ने रुदौली और गोसाईंगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। योगी ने कहा कि पिछली सरकार में सिर्फ सैफई महोत्सव होता था। डबल इंजन की सरकार ने यहां देव दीपावली और दीपोत्सव मनाया। अगर डबल इंजन की सरकार दोबारा आई, तो इस बार वृंदावन महोत्सव भी मनाया जाएगा।
दरअसल, यूपी चुनाव में रामनगरी अयोध्या को जीतने के लिए भाजपा कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहती है। इसीलिए यहां के प्रचार की कमान खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाल रखी है। उन्होंने कहा कि यह हमारा गौरव है कि अयोध्या आने का अवसर मिला, साथ ही यहां जन्म लेने का सौभाग्य मिला। इसलिए हमने आपके जिले का नाम अयोध्या कर दिया।