यूपी के एक डिप्टी सीएम के चेहरे में हुआ बदलाव, दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठक ने ली उप मुख्यमंत्री पद की शपथ

 योगी 2.0 सरकार की नई टीम में डिप्टी सीएम के चेहरे में बड़ा बदलाव किया है। केशव प्रसाद मौर्य पर बीजेपी ने एक बार फिर विश्वास जताया है वहीं दिनेश शर्मा को इस बार डिप्टी सीएम पद से हटा दिया गया है। बीजेपी ने पूर्व में रहे कानून मंत्री बृजेश पाठक पर भरोसा जताते हुए उनको उप मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी है।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 25 2022, 05:47 PM
Share this Video

लखनऊ: योगी 2.0 सरकार की नई टीम में डिप्टी सीएम के चेहरे में बड़ा बदलाव किया है। केशव प्रसाद मौर्य पर बीजेपी ने एक बार फिर विश्वास जताया है वहीं दिनेश शर्मा को इस बार डिप्टी सीएम पद से हटा दिया गया है। बीजेपी ने पूर्व में रहे कानून मंत्री बृजेश पाठक पर भरोसा जताते हुए उनको उप मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी है। ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद के लिए शपथ ले ली है। 

माना जाता रहा है कि बीजेपी ने दिनेश शर्मा को जातीय संतुलन बनाए रखने के लिए डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी थी। लेकिन कहीं न कहीं ब्राह्मणों को लुभाने में वो उतने सफल नहीं साबित हो सके जितनी उम्मीद बीजेपी ने उनसे की थी। वहीं सरकार में कानून मंत्री रहे ब्रजेश पाठक पूरे कार्यकाल में एक सफल ब्राह्मण चेहरे के रूप में सामने आए हैं। जातीय समीकरण बनाए रखने के लिए बीजेपी ने उन्हे उप मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी है।  

Related Video