छत के छज्जे पर चढ़कर युवक ने राहगीरों पर बरसाए ईंट-पत्थर, युवक की इस हरकत से कई लोग हुए घायल

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद बाद में बीती रात एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने इलाके में जमकर तांडव मचाया। हाईवोल्टेज ड्रामा करने वाला युवक एक छत के छज्जे पर चढ़कर भीड़भाड़ वाले इलाके में सड़कों पर निकल रहे लोगों पर ईंट पत्थर बरसाना शुरू कर दिया।  युवक की इस हरकत से राहगीरों में हड़कंप मच गया।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 21 2022, 01:11 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद बाद में बीती रात एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने इलाके में जमकर तांडव मचाया। हाईवोल्टेज ड्रामा करने वाला युवक एक छत के छज्जे पर चढ़कर भीड़भाड़ वाले इलाके में सड़कों पर निकल रहे लोगों पर ईंट पत्थर बरसाना शुरू कर दिया।  युवक की इस हरकत से राहगीरों में हड़कंप मच गया। इतना ही नहीं, तेजी के साथ बरस रहे पत्थरों के चलते लोगों को काफी चोट भी आई, ऐसे में सड़क पर जाम लगने से बड़ी तादात में भीड़ जमा जो गयी। इस बीच स्थानीय लोगों ने युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन युवक ने न मानते हुए राहगीरों पर पत्थरबाजी करना नहीं छोड़ा। स्थानीय लोगों की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। देर तक चले रेस्क्यू के बाद युवक को समझा कर छज्जे से नीचे उतारा गया। पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विछिप्त है, जिसके चलते वह इस हरकत को कर रहा था।

Related Video