जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस से की अभद्रता

मुरादाबाद के ग्राम सराय खजूर में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। बता दें कि दोनों पक्ष जमीन पर कब्जा करने को लेकर आपस में झगड़ रहे थे। बताया जा रहा है कि ग्राम सराय खजूर निवासी मौलाना फजलुर्रहमान की जमीन के पास में ही गांव के ही निवासी रहीमुद्दीन की जमीन है। जिसके बीच में कुछ ग्राम समाज की भूमि है।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 26 2022, 02:23 PM
Share this Video

मुरादबाद: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के ग्राम सराय खजूर में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। बता दें कि दोनों पक्ष जमीन पर कब्जा करने को लेकर आपस में झगड़ रहे थे। बताया जा रहा है कि ग्राम सराय खजूर निवासी मौलाना फजलुर्रहमान की जमीन के पास में ही गांव के ही निवासी रहीमुद्दीन की जमीन है। जिसके बीच में कुछ ग्राम समाज की भूमि है। जिस पर रहीमुद्दीन ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करना चाहा तो मौलाना फजलुर्रहमान ने उसका विरोध करते हुए मना किया। जिस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कहासुनी धीरे धीरे मारपीट में बदल गई। और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होनी शुरू हो गई। जिसका लोगों ने बीच-बचाव करा कराने का प्रयास किया एवं दोनों पक्षों में मारपीट की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

 मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले को शांत करने का प्रयास किया गया। तो वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी देहात विद्यासागर मिश्र का कहना है कि। सराय खजूर थाना क्षेत्र में जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्ष आपस में मारपीट कर रहे थे। सूचना पुलिस को मिली सूचना पर पुलिस के द्वारा तत्काल पहुंचकर दोनों पक्षों पर नियंत्रण किया गया। मारपीट के दौरान पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार करने की कोशिश की गई। इस संबंध में पुलिस के द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। और नियम अनुसार गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
 

Related Video