काशी में BJP कार्यकर्ताओं ने शुरू किया जश्न, मोदी- योगी के कटआउट के साथ सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय व अन्य स्थानों पर जश्न शुरू कर दिया। बीजेपी के कार्यकर्ता मोदी योगी कटआउट के साथ सड़कों पर उतर आए और जश्न मनाने लगे। ऐसे में कई लोग भगवा पगड़ी पहन कर सड़कों पर फूल बरसाते हुए जश्न बनाते दिखाई दिए।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 10 2022, 01:24 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आज सबसे अहम दिन है। आज उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों की मतगणना सुबह से लगातार चल रही है, ऐसे में कई सीटों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की जीत तय मानी जा रही है। जिसके चलते लोगों में भारी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। ऐसा ही कुछ जश्न का माहौल यूपी के काशी में देखने को मिला, जहां मौजूदा रुझानों को देखते हुए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय व अन्य स्थानों पर जश्न शुरू कर दिया। बीजेपी के कार्यकर्ता मोदी योगी कटआउट के साथ सड़कों पर उतर आए और जश्न मनाने लगे। ऐसे में कई लोग भगवा पगड़ी पहन कर सड़कों पर फूल बरसाते हुए जश्न बनाते दिखाई दिए।

वाराणसी जिले की सभी 8 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है, इसीलिए यहां की आठों सीटों पर सबकी नजर है। इस बीच खबर आ रही है कि मतगणना स्थल पर समाजवादी पार्टी और सुभासपा के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम तक जाने से रोके जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलों की होली खेली
वाराणसी में जैसै-जैसे वोटो की गिनती हो रही है, वैसे-वैसे बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खुशी देखने को मिल रही है। इसी खुशी को दोगिनी करने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों के बीचे-बीच फूलों की होली खेली। 
 

Related Video