जीत का जश्न मना रहे थे BJP कार्यकर्ता, कहासुनी के बाद अफसर बोले- 'नेता बन रहे हो'

वाराणसी के सड़कों पर फूल और रंग की होली के साथ बैंड बाजे से उत्साह दिखा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच में ही पुलिस अफसर से नोक झोंक हो गयी। इसी दौरान एक पुलिस अफसर ने कहा कि तुम बहुत बड़े नेता बन रहे हो।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 10 2022, 02:25 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच हर तरफ बीजेपी के कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच काशी के बीजेपी कार्यकर्ताओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच काशी की सड़कों पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता इस कदर जश्न में डूबे कि उन्हें कानून व्यवस्था व्यवस्थित करने में लगे पुलिसकर्मियों का आक्रोश भी झेलना पड़ा। वाराणसी के सड़कों पर फूल और रंग की होली के साथ बैंड बाजे से उत्साह दिखा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच में ही पुलिस अफसर से नोक झोंक हो गयी। इसी दौरान एक पुलिस अफसर ने कहा कि तुम बहुत बड़े नेता बन रहे हो।

वाराणसी जिले की सभी 8 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है, इसीलिए यहां की आठों सीटों पर सबकी नजर है। इस बीच खबर आ रही है कि मतगणना स्थल पर समाजवादी पार्टी और सुभासपा के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम तक जाने से रोके जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलों की होली खेली
वाराणसी में जैसै-जैसे वोटो की गिनती हो रही है, वैसे-वैसे बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खुशी देखने को मिल रही है। इसी खुशी को दोगिनी करने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों के बीचे-बीच फूलों की होली खेली।

Related Video