BJP की प्रचंड जीत का काशी में दिख रहा अलग असर, राष्ट्रीय हिंदू दल ने लगाया बुलडोजर बाबा का पोस्टर
राष्ट्रीय हिन्दू दल अध्यक्ष रोशन पाण्डेय द्वारा लगाये गये लंका चौराहा,अस्सी, नगवां, दुर्गाकुंड समेत पूरे शहर में बड़ा बैनर पोस्टर लगाये गये है। जिसमें योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बुलडोजर से साइकिल के साथ अखिलेश यादव जी को लटकाते हुए दिखाया गया।
वाराणसी: राष्ट्रीय हिन्दू दल अध्यक्ष रोशन पाण्डेय द्वारा लगाये गये लंका चौराहा,अस्सी, नगवां, दुर्गाकुंड समेत पूरे शहर में बड़ा बैनर पोस्टर लगाये गये है। जिसमें योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बुलडोजर से साइकिल के साथ अखिलेश यादव जी को लटकाते हुए दिखाया गया।
रोशन पाण्डेय ने कहा कि बुलडोजर की तीव्र गति के आगे साइकिल हवा में उड़ गया और इस पोस्टर के माध्यम से हमने यह संदेश देने का कार्य किया कि बुलडोजर अराजक तत्वों के लिए कट्टरपंथियों के लिए एवं जिहादियों के लिए काल साबित हुआ इसके साथ ही हिंदुओं के लिए वरदान है बुलडोजर हिंदुत्व का सनातन धर्म का एवं भाजपा के लिए यह एक ब्रांड एंबेसडर बनकर तैयार हुआ। पोस्टर लगाने में प्रदेश उपाध्यक्ष अमन शुक्ला जी, महानगर अध्यक्ष पंकज सिंह जी,प्रदेश अध्यक्ष संतोष द्विवेदी पप्पू जी,जिला उपाध्यक्ष जनेन्द्र त्रिपाठी जी उपस्थित रहे।