मंच से फिर अखिलेश के घेरे में आए भाजपा नेता, कहा- BJP के छोटे नेता छोटे और बड़े नेता बोलते हैं बड़े झूठ

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए माफिया बताते हुए कहा कि छोटे-मोटे माफियाओं से घबरा तो नहीं जाओगे। मैंने सुना है कि किसी की भाषा बहुत गड़बड़ा रही है। पंडित सिंह जी आज हमारे बीच नहीं हैं। वो मुझे उसके बहुत किस्से सुनाते थे। एक माफिया है वो दारुल शफा गया वहां उसने स्कूटर देखा और फिर वो स्कूटर गायब हो गया। 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 23 2022, 07:48 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गोंडा: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए माफिया बताते हुए कहा कि छोटे-मोटे माफियाओं से घबरा तो नहीं जाओगे। मैंने सुना है कि किसी की भाषा बहुत गड़बड़ा रही है। पंडित सिंह जी आज हमारे बीच नहीं हैं। वो मुझे उसके बहुत किस्से सुनाते थे। एक माफिया है वो दारुल शफा गया वहां उसने स्कूटर देखा और फिर वो स्कूटर गायब हो गया और कोई स्कूल कॉलेज तो बनते देखा होगा ट्राली से ईट गिरती हुई। याद रखना यह जो नकल का चक्कर है सरकार बनेगी तो चक्कर नहीं चलेगा आप लोग घबरा तो नहीं जाओगे। अरे छोटे-मोटे माफियाओं से घबरा जाएंगे गोंडा के लोग

Related Video