हनुमानगढ़ी पहुंचे BJP प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता, कहा-5 वर्षों में विश्वस्तर की नगरी के रूप में दिखेगी अयोध्या
दूसरी तरफ बीजेपी प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता जीतने के बाद हनुमानगढ़ी में दर्शन किए और कहा बीजेपी के मुखिया पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही कहा था कि बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतेगी।
अयोध्या: प्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिलने पर अयोध्या में साधु संत और नागरिकों ने शाम होते ही दीपावली मनाई हनुमानगढ़ी में दीए जलाए गए, अबीर गुलाल उड़ाए गए। पुजारी राजू दास ने कहा बीजेपी जीती है, एक बार फिर से प्रचंड बहुमत में पिछली बार राम राज्य बनाने में जो कार्य बाकी रह गया था वह इस वर्ष पूरा होगा। दूसरी तरफ बीजेपी प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता जीतने के बाद हनुमानगढ़ी में दर्शन किए और कहा बीजेपी के मुखिया पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही कहा था कि बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतेगी। उन्होंने अयोध्या की जनता का आभार जताया और कहा इस 5 वर्ष में अयोध्या विश्व स्तर की नगरी के रूप में दिखेगी और विकास कार्य मैं किसी का उत्पीड़न नहीं होगा।