भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की 106 वीं जयंती, काशी के दरगाहे फातमान में कब्रगाह पर किए गए याद

भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की आज 106 वी जयंती है। उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के जयंती के अवसर पर उनके चेहरे और परिजनों ने वाराणसी के दरगाह फातमान स्थित बिस्मिल्लाह खां के कब्रगाह पर फातिया पढ़ी तो वहीं उनके श्रद्धांजलि स्वरुप कब्रगाह पर पुष्प अर्पित करते हुए नम आंखों से उन्हें याद किया। 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 21 2022, 03:32 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

वाराणसी: गंगा - जमुनी तहजीब की मिसाल कहे जाने वाले भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की आज 106 वी जयंती है। उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के जयंती के अवसर पर उनके चेहरे और परिजनों ने वाराणसी के दरगाह फातमान स्थित बिस्मिल्लाह खां के कब्रगाह पर फातिया पढ़ी तो वहीं उनके श्रद्धांजलि स्वरुप कब्रगाह पर पुष्प अर्पित करते हुए नम आंखों से उन्हें याद किया। भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को शहनाई का सम्राट कहा जाता था और उसी को याद करके उनके चाहने वालों ने उनके यादो को सांझा किया। वहीं इन सबके बीच एक परिजनों को कसक भी रही कि भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खान के दरगाह पर कोई भी जनप्रतिनिधि श्रद्धांजलि देने तक न पहुंचा ।

Related Video