BHU के छात्रों का फिर शुरू हुआ धरना प्रदर्शन, पी.जी की सीट को बढ़ाए जाने की कर रहे है मांग

 चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद संकाय में सत्र 2019-20 में शिक्षकों की संख्या 108 से अधिक हो गई है किंतु यहां के प्रकांड विद्वान शिक्षकों एवं वैज्ञानिकों की संख्या 108 होने के बावजूद भी अभी तक स्नातकोत्तर (एमडी/एमएस) की सीटों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 11 2022, 07:43 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद संकाय में सत्र 2019-20 में शिक्षकों की संख्या 108 से अधिक हो गई है किंतु यहां के प्रकांड विद्वान शिक्षकों एवं वैज्ञानिकों की संख्या 108 होने के बावजूद भी अभी तक स्नातकोत्तर (एमडी/एमएस) की सीटों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके खिलाफ छात्रों ने शुक्रवार की शाम कुलपति आवास के सामने धरना शुरू कर दिया है।

मालूम हो कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आज से लगभग सौ वर्षों पूर्व आयुर्वेद विज्ञान को शामिल किया गया था जो महामना मदन मोहन मालवीय जी के महान भारत को विश्वगुरु बनाने वाले सपनों में से एक था जिसका उद्देश्य था भारतीय चिकित्सा पध्दति को बढ़ावा देते हुए देश-विदेश तक पहुंचाना एवं मानवजाति के स्वास्थ्य की सुरक्षा करना था। किन्तु पिछले 3 दशकों से बीएचयू का आयुर्वेद संकाय अपने विकास से निरंन्तर वंचित होता आ रहा है।
 

Related Video