भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने पत्रकार के साथ की बदसलूकी, कहा- हमारे कार्यकर्ता इलाज कर देते हैं
इस वीडियो में चंद्रशेखर आजाद पत्रकारों से बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं। पत्रकारों द्वारा चंद्रशेखर से बाइट लेने के लिए रोके जाने पर चन्द्र शेखर ने कैमरामैन के कैमरे को पकड़कर कहा कि रोकिए मत नहीं तो हमारे कार्यकर्ता इलाज कर देते हैं।
वाराणसी: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद और उनके समर्थकों की दबंगई से जुड़े अनेकों वीडियो रोजाना वायरल होते हैं। इन सबके बीच बुधवार को रविदास जयंती के मौके पर वाराणसी के रविदास मंदिर पहुंचे चंद्रशेखर आजाद का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चंद्रशेखर आजाद पत्रकारों से बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं। पत्रकारों द्वारा चंद्रशेखर से बाइट लेने के लिए रोके जाने पर चन्द्र शेखर ने कैमरामैन के कैमरे को पकड़कर कहा कि रोकिए मत नहीं तो हमारे कार्यकर्ता इलाज कर देते हैं।