बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के साथ मिलकर किया थाने का घेराव, पुलिसकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप

सहारनपुर जनपद के थाना गंगोह मे उस समय हंगामा हो गया जब थाने में धरना दे रहे बजरंग दल के नेता व कार्यकर्ताओ की थानाध्यक्ष से बहस हो गई। कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष पर कुछ नेताओं के साथ होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई न करने की बात कही। 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 23 2022, 12:14 PM
Share this Video

सहारनपुर जनपद के थाना गंगोह मे उस समय हंगामा हो गया जब थाने में धरना दे रहे बजरंग दल के नेता व कार्यकर्ताओ की थानाध्यक्ष से बहस हो गई। कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष पर कुछ नेताओं के साथ होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई न करने की बात कही। 

आपको बता दें कि थाना गंगोह क्षेत्र के मोहल्ला मखदूम में रात्रि में अचानक एक मकान में आग लग गई थी, जिसमें 50 वर्षीय महिला रोशनी की दर्दनाक मृत्यु हो गई। जबकि परिवार के पांच अन्य सदस्य भी बुरी तरह झुलस गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मोहल्ले वासियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया और झुलसे हुए सभी पीड़ितों को गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया।

 इस घटना से पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया । सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। इसी घटना को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता बाल्मीकि समाज की महिलाओं के साथ थाने का घेराव करने पहुंचे और धरना देने लगे। इतना ही नहीं, धरने और घेराव करने के बाद भी कोई कार्यवाही ना होते देख बजरंग दल के कार्यकर्ता गंगोह थानाध्यक्ष से भिड़ गए और कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए कुछ नेताओं का दबाव होने का भी आरोप लगाया। जिसके बाद आरोप-प्रत्यारोप जबरदस्त बहस में तब्दील हो गई और जमकर नारेबाजी होने लगी। जिसके बाद माहौल बिगड़ता देख क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन स्थिति बनने के बजाय बिगड़ने लगी, जिस पर पुलिस ने तुरंत बल का प्रयोग करते हुए, लाठियां फटकार और धरना दे रहे हैं, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ दिया।

Related Video