बजरंगी कार्यकर्ता की हत्या से उबाल, मुरादाबाद में डॉ राजकमल ने दी खुली धमकी

वीडियो डेस्क। विश्व हिंदू परिषद मेरठ प्रांत के प्रांतीय मंत्री ने आज मुरादाबाद में भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि में विश्व हिंदू परिषद की और से घोषणा करता हूं कि यदि किसी माई के लाल ने हमारे एक भी बजरंगी की हत्या की, तो हम एक लाख की हत्या करेंगे, में खुला चेलेंज देता हूं, कान खोल कर सुन ले जिहादी उन्होंने हमारे एक को मारा है , हम उनके घर मे घुस-घुस कर मारेंगें, घर मे एक चूहा तक नही छोड़ेंगे, जब शान्ति प्रिय लोग बिगड़ते है तो फिर ऐसा की हर्ष करते है। 
 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 23 2022, 06:38 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। विश्व हिंदू परिषद मेरठ प्रांत के प्रांतीय मंत्री ने आज मुरादाबाद में भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि में विश्व हिंदू परिषद की और से घोषणा करता हूं कि यदि किसी माई के लाल ने हमारे एक भी बजरंगी की हत्या की, तो हम एक लाख की हत्या करेंगे, में खुला चेलेंज देता हूं, कान खोल कर सुन ले जिहादी उन्होंने हमारे एक को मारा है , हम उनके घर मे घुस-घुस कर मारेंगें, घर मे एक चूहा तक नही छोड़ेंगे, जब शान्ति प्रिय लोग बिगड़ते है तो फिर ऐसा की हर्ष करते है। 
दरअसल कर्नाटक के शिवमोगा में हुई हिन्दू संगटन से जुड़े हर्षा नाम के कार्यकर्ता की निर्मम हत्या के बाद से  देश भर के हिन्दू संगठनों में उबाल है जिसे लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी और पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहे है , इसी कड़ी के आज मुरादाबाद में बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भी सिविल लाइन स्थित अंबेडकर पार्क में जमा होकर मुरादाबाद कलेक्ट्रेट तक एक मार्च निकालते हुए जमकर नारेबाजी की है और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन डीएम को सौपते कर्नाटक मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई है,ज्ञापन सोंपने के बाद विश्व हिंदू परिषद मेरठ के प्रांत मंत्री डॉ राजकमल ने भड़काऊ बयान देते हुए उन हत्यारो को ललकारा है जिन्होंने हर्षा की हत्या की है, उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए

Related Video